Wednesday 25 June 2014

Equity Market News

बाजार में उतार चढ़ाव लगातार बना हु्आ है लेकिन जानकारों के मुताबक बजट तक बाजार में तेजी का रुझान जारी रहेगा। इस बाजार की चाल में कहां निवेश करना चाहिए और कहां लगाना चाहिए पैसा।

बजट तक बाजार के रुख में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होगा और बाजार में तेजी बरकरार रहेगी। हालांकि बजट के बाद बाजार में दायरे में कारोबार या कुछ गिरावट देखी जा सकती है।

हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश किया जा सकता है इसमें स्थिरता मिल सकती है। फार्मा सेक्टर में अभी निवेश का नजरिया है। वहीं इंफ्रा सेक्टर में एलएंडटी, एनटीपीसी जैसी बड़ी कैपेक्स करने वाली कंपनियों में खरीदरी की जा सकती है।

सरकारी बैंकों के शेयरों में काफी तेजी आ चुकी है और आगे एनपीए कम होने की उम्मीद में इनमें निवेश किया जा सकता है। हालांकि ऊंचे एनपीए वाले बैंकों में आगे काफी तेजी संभव है लेकिन इनमें जोखिम भी ज्यादा है। निवेशकों को निजी बैंकों में निवेश करने की सलाह है।

सरकारी कंपनियों में कोल इंडिया,एनटीपीसी, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आरईसी और पीटीसी इंडिया में निवेश के जरिए अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है।

NIFTY FUTURE TIPS
CALL: BUY NIFTY 7600 CALL ABOVE 25.00 TG- 32.00/45.00/60.00 SL- 10.00 (CMP- 24.80)

STOCK CASH
CALL: BUY NBCC ABOVE 321 TG-323.5/327/333 SL-315.9 (CMP-320.5)

STOCK FUTURES
CALL: BUY IRB FUTURES ABOVE 226 TG-226.4/227.2/229 SL-224.95(CMP225.8)   

STOCK OPTIONS
ARVIND 220 CALL ZOOMEDDDDDD!!! ACHIEVED REVISED TG 8.00 PROFIT: 7400 IN JUST 1 LOT.  

Visit us on  Free Bank Nifty tips provider

0 comments:

Post a Comment